TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND VS AUS: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, जानें सीरीज से जुड़ी हर जानकारी

Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। आइए एक नजर डालते हैं इस सीरीज से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर-

India vs Australia
Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में होने वाले पहले मैच के साथ इस सीरीज का आगाज होगा, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 25 साल के युवा क्रिकेटर नाथन मैकस्वीनी और जोश इंगलिस को भी मौका मिला है। इस ट्रॉफी की शुरुआत 28 साल पहले हुई, जहां 1996 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट मैचों की सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है। दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी इस सीरीज को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे, जबकि डिज्नी+ हॉटस्टार पर सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में फॉक्स क्रिकेट और कायो स्पोर्ट्स टेस्ट सीरीज के सभी मैचों को कवर करेंगे। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो।


Topics:

---विज्ञापन---