TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

IND A vs PAK A: टीम इंडिया कैसे पाकिस्तान से हारी? इन 5 खिलाड़ियों का फ्लॉप शो पड़ा भारी!

India A Players Flop vs PAK A: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में इंडिया A को पाकिस्तान ए के खिलाफ हार मिली. आपको बता दें कि इंडिया A एक समय पर मैच में आगे नजर आ रहा था और 1 विकेट खोकर 79 रन बना दिए थे. हालांकि, इसके बाद विकेट गिरते थे और टीम इंडिया 136 ही बना पाई. पाकिस्तान टीम ने इसका सफलतापूर्वक पीछा कर लिया और बड़ी जीत हासिल की. कुछ खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते उन्हें हार मिली.

इंडिया A की हार का कारण बने ये 5 प्लेयर?

India A Players Flop vs PAK A: इंडिया A और पाकिस्तान A के बीच एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में मैच देखने को मिला था. दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद थी. इंडिया A एक समय मैच में आगे थी और 79 पर उन्होंने मात्र एक विकेट गंवाया था. वैभव सूर्यवंशी ने 45 और नमन धीर ने 35 रन की बढ़िया पारी खेली. टीम इंडिया 19 ओवर में ऑलआउट हो गई और सिर्फ 136 रन बना पाई. पाकिस्तान ने आसानी से 13.2 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर लिया और मैच में बड़ी जीत अपने नाम की. पाकिस्तान ने 8 विकेट रहते जीत दर्ज की. कुछ खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन भारत की हार का कारण बना.

इन 5 खिलाड़ियों का फ्लॉप शो पड़ा भारी!

पाकिस्तान A के खिलाफ इंडिया A के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. कप्तान जितेश शर्मा, नेहाल वढेरा और आशुतोष शर्मा दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. रमनदीप सिंह ने मात्र 11 रन बनाए. इंडिया A का लोअर ऑर्डर फेल हो गया और इसी वजह से जहां 180-190 का स्कोर नजर आ रहा था, वहां टीम 136 ही बना पाई. पाकिस्तान के लिए माज सदाकत ने 79 बनाए और बड़े मैच में जीत दर्ज की. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND A vs PAK A: पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद मुश्किल में टीम इंडिया, हुई एक और गलती तो टूर्नामेंट से विदाई पक्की!

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---