Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम सिलेक्शन पर फंसा पेंच, टीम इंडिया के सामने 3 बड़े सवाल

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। अब टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर सेलेक्टर्स के सामने 3 बड़े सवाल खड़े हैं।

Indian Cricket Team
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि टीम का ऐलान करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने पर होगी। जिसके लिए बीसीसीआई एक मजबूत टीम का ऐलान करेगी। अब टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर सेलेक्टर्स के सामने 3 बड़े सवाल खड़े होते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसमें सबसे बड़ा सवाल है कि इस टूर्नामेंट में दूसरा विकेटकीपर कौन होगा? केएल राहुल टीम का हिस्सा हो सकते हैं लेकिन क्या वे विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। इससे पहले वनडे विश्व कप 2023 में केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा गया था। हालांकि इस बार टीम इंडिया के पास ऋषभ पंत और संजू सैमसन भी हैं। दूसरा बड़ा सवाल क्या रवींद्र जडेजा को टीम में चुना जाना चाहिए? वीडियो में देखें पूरी जानकारी...    


Topics:

---विज्ञापन---