TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

हरियाणा-पंजाब के किसान आंदोलन से कितना इत्तेफाक रखते हैं बिहार के किसान?

पंजाब पुलिस ने धनौरी और शंभू बाॅर्डर से बुधवार शाम किसानों को खदेड़ दिया। इसके अलावा करीब 800 किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं धनौरी बाॅर्डर से किसानों को हटाने के बाद पुलिस ने बुलडोजर चलाकर सभी अस्थायी निर्माण ध्वस्त कर दिए।

Punjab-Haryana Farmer Protest
पंजाब में पिछले 13 महीने खनौरी बाॅर्डर पर धरना दे रहे किसानों को सरकार ने खदेड़ दिया। पंजाब पुलिस ने 800 से अधिक किसानों को हिरासत में लिया है। वहीं शंभू बाॅर्डर से भी किसानों को खदेड़ दिया गया। किसानों को खदेड़ने के मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। आज कांग्रेस सांसद और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने किसानों को धरने से हटाने के मामले में सरकार की आलोचना की। वहीं अब तक इस मामले में बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ऐसे में आइये जानते हैं हरियाणा और पंजाब के किसानों से बिहार के किसान कितना इत्तेफाक रखते हैं?  


Topics: