BCCI Bronco test: एशिया कप 2025 से पहले बीसीसीआई ने ब्रोंको टेस्ट करवाया था। ये टेस्ट बेंगलुरु के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुआ था। भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ियों ने इस टेस्ट में भाग लिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस टेस्ट में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, यशस्वी जायसवाल, और प्रसिद्ध कृष्णा पास हो गए हैं। वहीं पंजाब किंग्स के स्टार खिलाड़ी विजय कुमार वैशाख इस टेस्ट में फेल हो गए। विजय भारत के लिए अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। लेकिन वह आईपीएल खेल चुके हैं। आईपीएल 2025 में वह पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। उन्होंने 5 मैच में 4 विकेट अपने नाम किए थे। इससे पहले विजय आरसीबी के लिए भी खेल चुके हैं। विजय को भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सबसे पहले ब्रोंको टेस्ट पास करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---