Gautam Gambhir: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच बने हुए लगभग एक साल हो गए हैं। लेकिन टेस्ट प्रारूप में उन्होंने अपनी कोचिंग का शानदार मुजायरा पेश नहीं किया है। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया को निराशा हाथ लगी है। गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें भारत को 8 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 4 मैच में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा है। गंभीर की ही कोचिंग में भारत को घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवानी पड़ी थी। इस सीरीज में मिली हार की वजह से भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में अपनी जगह नहीं बना सकी। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---