हिजाब पर छिड़ा विवाद, कॉलेज के तुगलकी फरमान के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची छात्राएं, देखें News24 की रिपोर्ट
Hijab Controversy Petition in Mumbai High Court: देश में एक बार फिर हिजाब पर विवाद छिड़ा है। एक कॉलेज में ड्रेस कोड लगा दिया गया है, जिसके चलते हिजाब पर बैन लग गया। लड़कियों ने इस पर आपत्ति जताई और कॉलेज के फरमान के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। याचिका में दलील दी गई कि ड्रेस कोड के नाम पर हिजाब बैन किया जा रहा है। कॉलेज ने वेबसाइट पर नोटिफिकेशन अपलोड करके व्हाट्सऐप ग्रुपों में मैसेज सेंड कर दिया। लड़कियों का कहना है कि उनकी निजता और गरिमा का उल्लंघन करने का प्रयास किया जा रहा है। उनकी धार्मिक स्वतंत्रता खतरे में है। हाईकोर्ट न्याय करे और कॉलेज को ड्रेस कोड का आदेश वापस लेने के आदेश दे। याचिका एडवोकेट अल्ताफ खान के जरिए दायर की गई, जिस पर 19 जून को हाईकोर्ट के जस्टिस AS चंदूरकर की पीठ सुनवाई कर सकती है। इस बीच NEWS24 की स्पेशल रिपोर्ट देखिए और जानिए कहां का विवाद है और क्या है?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.