TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

IPL 2025 में वापस आ सकता है 5 साल पुराना नियम, गेंदबाजों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

IPL 2025 का घमासान 22 मार्च से शुरू हो रहा है। लीग में इस बार बीसीसीआई गेंदबाजों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रहा है।

IPL 2025 jasprit Bumrah
IPL 2025: फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है, जहां 22 मार्च से आईपीएल 2025 का घमासान शुरू होने वाला है। इस बार बीसीसीआई लार के इस्तेमाल पर लगा बैन हटाने पर विचार कर रहा है। अगर ऐसा होता है तो फिर गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी। क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी ने साल 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद पर लार लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बजाय खिलाड़ियों को गेंद की चमक बरकरार रखने के लिए पसीने का इस्तेमाल करने की परमिशन दी गई थी। बीसीसीआई ने इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की है और गुरुवार को इस मुद्दे को आईपीएल टीमों के सभी कप्तानों के सामने रखा जाएगा। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इसकी वापसी की वकालत की है। इसको लेकर बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, 'कोरोना से पहले गेंद पर लार लगाना आम बात थी। लेकिन अब कोरोना का खतरा नहीं है तो आईपीएल में गेंद पर लार लगाने पर लगा बैन हटाने में कोई बुराई नहीं है।' अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।


Topics:

---विज्ञापन---