Rishabh Pant: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत अपनी आतिशी बैटिंग से महफिल लूट ले गए। पंत ने एक के बाद एक दमदार शॉट्स लगाए और इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली। पंत 65 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उपकप्तान के बल्ले से निकली धांसू पारी की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। पंत जब ड्रेसिंग रूम पहुंचे, तो यहां भी उन्हें खूब दुलार किया गया।
ड्रेसिंग रूम के अंदर साथी खिलाड़ियों ने पंत और शुभमन गिल के लिए जमकर तालियां बजाईं। वहीं, केएल राहुल ऋषभ के आगे दोनों हाथ जोड़कर खड़े नजर आए। अंदर पहुंचने पर पहले बैटिंग कोच और फिर गौतम गंभीर ने पंत को गले से लगाते हुए खूब शाबाशी दी। बीसीसीआई ने इसका वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।