TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

IPL 2025 में 9 भारतीय तो सिर्फ एक विदेशी कप्तान, जानिए कौन सा खिलाड़ी संभालेगा किस टीम की कमान

आईपीएल 2025 में इस बार 9 टीमों की कमान भारतीय प्लेयर्स के हाथों में सौंप गई है। अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।

IPL 2025
IPL 2025: इंतजार की घड़ियां बस खत्म होने को हैं। भारत में क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले आईपीएल 2025 का घमासान 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस बार 10 में से 9 फ्रेंचाइजियों ने अपने कप्तान के तौर पर भारतीय खिलाड़ी पर भरोसा दिखाया है। सिर्फ पैट कमिंस इकलौते विदेशी प्लेयर हैं, जो सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालेंगे। वहीं, श्रेयस अय्यर के हाथों में पंजाब किंग्स की बागडोर होगी। अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने बतौर कप्तान अपना भरोसा संजू सैमसन पर कायम रखा है। चेन्नई सुपर किंग्स रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में खेलती हुई नजर आएगी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार कप्तान के तौर पर अक्षर पटेल पर बड़ा दांव खेला है। रजत पाटीदार आरसीबी की कमान संभालेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---