TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Video: विनेश फोगाट ने क्यों कही विधायक पद छोड़ने की बात?

खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ के निलंबन का फैसला वापस ले लिया है। इस पर हरियाणा के जुलाना से विधायक और पूर्व रेसलर विनेश फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आई है।

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 26 महीने बाद खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ का निलंबन वापस लेने की बात कही है। इसके बाद अब टूर्नामेंट्स के आयोजन का भी रास्ता साफ हो चुका है। इस मामले में अब पूर्व रेसलर और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट का बयान सामने आया है। खेल मंत्रालय के फैसले पर फोगाट ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महासंघ के मुद्दों को मजबूती से उठाए जाने की जरूरत है। वे सदन में भी तभी रहना पसंद करेंगी, जब खिलाड़ियों को बात को पूरी करवाने में सक्षम होंगी। फोगाट ने कहा कि देश में इस समय खेलों की हालत ठीक नहीं है। महासंघों को गुंडों और अपराधियों के हवाले किया जा रहा है। वे डब्ल्यूएफआई के साथ अपनी लड़ाई से पीछे कदम नहीं हटाएंगी। चाहे वे किसी भी फील्ड में रहें, मजबूती के साथ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। इस दौरान विनेश ने बृजभूषण शरण सिंह को लेकर भी टिप्पणी की। विस्तार से जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट...


Topics:

---विज्ञापन---