TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

IPL 2025 में छुपे रुस्तम साबित होंगे ये 5 खिलाड़ी! मुंबई को चैंपियन बनाने वाला बैटर भी लिस्ट में शामिल

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इस सीजन पांच युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर सकते हैं।

IPL 2025
IPL 2025: भारत में क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। आईपीएल 2025 में हर टीम की तस्वीर बदल चुकी है। कई टीमें नए कप्तानों की अगुवाई में भी खेलती हुई नजर आएंगी। इस सीजन पांच खिलाड़ी ऐसे रहने वाले हैं, जो अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर सकते हैं। सबसे ज्यादा निगाहें 13 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर होंगी। वैभव ने अंडर-19 एशिया कप में बल्ले से जमकर धमाल मचाया था। वहीं, सैयद मुश्ताक अली में मुंबई को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाने वाले सूर्यांश शेडगे पर भी हर किसी की निगाहें रहने वाली हैं। सूर्यांश के पास मैच को फिनिश करने की जबरदस्त काबिलियत मौजूद है। उन्होंने टूर्नामेंट में 300 प्लस के स्ट्राइक रेट से धमाल मचाया था। चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में आंद्रे सिद्धार्थ भी घरेलू क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से खूब नाम कमा चुके हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल रॉबिन मिंज भी इस सीजन छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---