TrendingLionel MessiGoaBollywood

---विज्ञापन---

VIDEO: कप्तान सूर्या का चैन छीन सकते हैं ये 5 इंग्लिश खिलाड़ी! अकेला बल्लेबाज बनेगा सबसे बड़ा सिरदर्द

22 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इंग्लिश टीम के पांच खिलाड़ी भारतीय खेमे के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं।

Jos buttler
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (22 जनवरी) को खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम की निगाहें ईडन गार्डन्स के मैदान पर सीरीज का आगाज जीत के साथ करने पर होंगी। हालांकि, इंग्लैंड से पार पाना टीम इंडिया के लिए कतई आसान नहीं होगा। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर भारतीय टीम के गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ाने का दमखम रखते हैं। बटलर ने टी-20 में रिकॉर्ड में कमाल का रहा है। हालांकि, टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा फिल सॉल्ट होंगे। सॉल्ट ने पिछले कुछ समय में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खूब रन बनाए हैं। इसके साथ ही भारत की सरजमीं पर भी आईपीएल में उनका रिकॉर्ड धांसू रहा था। सॉल्ट अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखते हैं। वहीं, लियाम लिविंगस्टन अपना दिन होने पर किसी भी बॉलिंग अटैक से खिलवाड़ कर सकते हैं। गेंदबाजी में इंग्लिश टीम की ओर से आदिल राशिद भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ले सकते हैं। जोफ्रा आर्चर से भी इंडियन बैटर्स को बचकर रहना होगा, क्योंकि शुरुआती ओवरों में यह फास्ट बॉलर नई गेंद के साथ खतरनाक साबित हो सकता है।


Topics:

---विज्ञापन---