TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

Video: किसानों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, लगाई गुहार

Farmers Protest: फिलहाल किसानों ने अपना दिल्ली कूच 29 फरवरी तक टाल दिया है। इस बीच किसान खनौरी बॉर्डर पर कैंडल मार्च, सेमिनार और पुतला दहन करेंगे। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा किसानों पर किए बलप्रयोग का विरोध किया गया है। अदालत से इस मामले में हस्तक्षेप कर किसानों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है।

Farmers Protest: किसान आंदोलन अब सड़कों से सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। कोर्ट में इस मामले में जनहित याचिका दायर की गई है। पेश याचिका में किसानों ने केंद्र सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए कोर्ट को हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। इसके अलावा याचिका में हाल ही में पुलिस द्वारा खनौरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर पर किसानों पर किए गए बलप्रयोग पर विरोध जताया गया है। याचिका में केंद्र सरकार द्वारा किसानों की सभी मांगें मानने का आग्रह किया है। वहीं, पुलिस की कार्रवाई में अब तक शहीद हुए सभी किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि किसान शांतिपूर्वक रूप से दिल्ली कूच करना चाहते हैं लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोकते हुए उन पर आंसू गैस के गोले दागे, किसानों पर रबर गन चलाई। जानकारी के अनुसार यह याचिका सामाजिक कार्यकर्ता और सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रबंध निदेशक एग्नोस्टोस थियोस ने दायर की है।


Topics:

---विज्ञापन---