Rinku Singh: भारत के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को एशिया कप 2025 के लिए चुना गया है। फिलहाल वह यूपी प्रीमियर लीग 2025 में भाग ले रहे हैं। पिछले मैच में रिंकू ने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत भी दिलाई थी। रिंकू सिंह ने कुछ महीने पहले ही समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई रचाई थी, जिसमें कई चर्चित हंस्तियों ने भाग लिया था। हालांकि केकेआर के मालिक शाहरुख खान, रिंकू और प्रिया की सगाई में नहीं आए थे। हालांकि अब रिंकू सिंह ने न्यूज 24 पर इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि शाहरुख सर मेरी सगाई के समय पर शूटिंग में बीजी थे। इसलिए वह सगाई में नहीं आ सके। हालांकि रिंकू को उम्मीद है कि किंग खान शादी में जरूर आएंगे। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---