Duleep Trophy 2024: विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने फॉर्म में वापसी कर ली है। उन्होंने दलीप ट्रॉफी के तीसरे राउंड में शानदार शतक बनाया है। इंडिया डी की तरफ से खेल रहे सैमसन ने इंडिया बी के खिलाफ शानदार पारी खेली है। उनकी इस पारी की दम पर इंडिया-डी मजबूत ने एक मजबूत स्कोर बनाया। संजू को दलीप ट्रॉफी के शुरुआती मैचों के लिए नहीं चुना गया था। ईशान किशन के चोटिल होने एक बाद उन्हें मौका मिला था।
दूसरे राउंड के मैच में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्होंने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में 40 रन बनाए थे। जिसके बाद उनकी काफी ज्यादा आलोचना हो रही थी। वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने मिले मौके का फायदा का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने दलीप ट्रॉफी का अपना पहला शतक ठोक दिया। इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक दिया है। उन्होंने101 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और तीन छक्के मारे।
ये भी पढ़ें:- UPL 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंची ये टीम, अब इन दो टीमों में होगी टक्करये भी पढ़ें:- UPL 2024: कौन हैं आरव महाजन? ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भरा रोमांच, USN को दिलाई धमाकेदार जीत