Delhi Exit Poll 2024 : देश में लोकसभा चुनाव के सातों चरणों की वोटिंग संपन्न हो चुकी है और अब एग्जिट पोल के भी आंकड़े सामने आ गए हैं। दिल्ली उत्तर-पूर्व सीट पर दो बिहारी बाबू के बीच चुनावी जंग है। कौन जीतेगा और किसे मिलेगी शिकस्त? एग्जिट पोल से तस्वीर साफ हो गई। भाजपा की ओर से मनोज तिवारी तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनके खिलाफ कांग्रेस से कन्हैया कुमार खड़े हैं। एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली उत्तर-पूर्व सीट पर कांग्रेस को झटका लग सकता है, जबकि भोजपुरी एक्टर और सिंगर मनोज तिवारी जीत की हैट्रिक लगा सकते हैं। आपको बता दें कि इस बार भाजपा ने दिल्ली में 6 सांसदों को टिकट काट दिया था। सिर्फ मनोज तिवारी ही ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन पर भाजपा ने तीसरी बार भरोसा जताया है।