TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Video: Delhi Election में ‘पूर्वांचल कार्ड’ का फायदा किसको मिलेगा? शिवपुरी में पूर्वांचल के लोगों से जानिए

Delhi Election 2025 Purvanchal Card: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल का मुद्दा सुर्खियां बटोर रहा है। इसे लेकर राजधानी में विवाद शुरू हो गया है। सभी पार्टियां अपने तरीके से पूर्वांचल वोट बैंक को लुभाने की कोशिश कर रही हैं।

Delhi Election 2025 Purvanchal Card: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में पूर्वांचल का मुद्दा भी लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। दिल्ली चुनाव में सभी पार्टियों ने पूर्वांचल कार्ड खेलना शुरू कर दिया है। हालांकि सवाल यह है कि इस कार्ड का फायदा आखिर किस पार्टी को होगा? दिल्ली की शिवपुरी में पूर्वांचल आबादी अच्छी खासी है। खबरों की मानें तो पूर्वांचली लोगों का दिल्ली चुनाव पर अच्छा खासा प्रभाव पड़ सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली में 20-25 फीसदी वोट बैंक पूर्वांचल से ताल्लुक रखता है। वहीं राजधानी की 70 विधानसभा सीटों में से 30 सीटों पर पूर्वाचंल के लोगों का वर्चस्व देखने को मिलता है। 2015 के चुनाव में इस वोट बैंक का पलड़ा AAP की तरफ था, लेकिन 2020 के चुनाव में 10 प्रतिशत की कमी देखी गई थी। ऐसे में इस बार पूर्वांचल के लोग किस पर मुहर लगाएंगे? देखें इस वीडियो में...


Topics:

---विज्ञापन---