Debinna Bonnerjee: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इस वक्त इंटरनेट पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। वैसे तो देबिना की लोग अक्सर ही तारीफ करते हैं, लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में देबिना ने अपने पति गुरमीत चौधरी का बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस से कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
ट्रोल हो रहीं देबिना बनर्जी
दरअसल, सोशल मीडिया पर गुरमीत के बर्थडे सेलिब्रेशन का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि देबिना पति के साथ बैठी हैं और एंजॉय कर रही हैं। वहीं, गुरमीत के पेरेंट्स बगल मे खड़े हुए हैं, तो लोगों को टीवी की संस्कारी बहू की ये बात बिल्कुल पसंद नहीं और इस बात पर एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।यह भी पढ़ें- Sikandar के लिए किसने वसूली कितनी फीस, मेकर्स की जेब से निकले करोड़ों