TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

होली से पहले Delhi में घर खरीदने का मौका, 25 प्रतिशत डिस्काउंट वाली स्कीम

DDA new scheme for selling flats: होली के पहले डीडीए नरेला में बने फ्लैट्स को बेचने की नई स्कीम लेकर आया है। डीडीए की दिवाली आवासीय योजना के अंतर्गत अब एचआईजी फ्लैट्स 15 से 25 प्रतिशत छूट के साथ मिल रहे हैं।

dda homes
DDA new scheme for selling flats: दिल्ली में अपने सपनों का आशियाना ढूंढने वाले लोगों के लिए डीडीए नई स्कीम लेकर क्या आया है। ये स्कीम डीडीए के दिवाली आवासीय योजना का तीसरा चरण है, जिसे आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जा रहा है। इसमें एचआईजी फ्लैट्स 25 प्रतिशत की छूट पर मिलेंगे, जिसकी बुकिंग गुरुवार से शुरू होगी। यानी डिस्काउंट के बाद 1 करोड़ का फ्लैट करीब 75 लाख रुपये में मिलेंगे। ये फ्लैट्स नरोला, रामगढ़, रोहिणी, लोकनायक पुरम, जसोल और सीरसापुर में उपलब्ध हैं। यह सभी फ्लैट्स रहने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। आप चाहें तो इसकी ज्यादा जानकारी डीडीए की वेबसाइट के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए देखें वीडियो।


Topics:

---विज्ञापन---