TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

DC vs SRH: कौन हैं अनिकेत वर्मा? जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी से मचाया तहलका

Aniket Verma: हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अनिकेत वर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की हवा निकाल दी। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कहर मचा दिया।

Aniket Verma: आईपीएल 2025 में डबल हेडर के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में हैदराबाद की ओर से अनिकेत वर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 74 रन बनाए। अनिकेत ने उस वक्त टीम के लिए रन बनाए, जब टॉप ऑर्डर बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट रहे थे। अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के अपने नाम किए। अनिकेत का जन्म यूपी में हुआ। लेकिन वह घरेलू क्रिकेट एमपी से खेलते हैं। उन्होंने अंडर 23 घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया, जब अनिकेत ने 75 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली। उन्होंने 7 मैचों में 46 की शानदार औसत और 152 के स्ट्राइक रेट के साथ 184 रन बनाकर चर्चा में आए थे। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---