केरल में एलडीएफ सरकार को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के यूडीएफ प्रत्याशी आर्यदान शौकत ने नीलांबुर असेंबली बाई पोल में एलडीएफ के CPI(M) के एम स्वराज को हरा दिया है। इलेक्शन कमिशन के अनुसार, 19 राउंड की काउंटिंग के बाद शौकत को 77737 वोट मिले थे। ये सीपीएम के एम स्वराज से 11,077 वोटों की बढ़त थी। यह सीट सीएम पिनराई विजयन की अगुवाई वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (Left Democratic Front) से जुड़ी हुई थी। यह सीट पीवी अनवर के रिजाइन देने के बाद खाली हुई थी। वहीं, बीजेपी की तरफ से एडवोकेट मोहन जॉर्ज मैदान में थे। केरल में कांग्रेस की शानदार जीत पर प्रियंका गांधी ने खास मैसेज दिया है। आइए जान लेते हैं इस वीडियो की मदद से..