Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL 2025: क्या छठी बार चैंपियन बन पाएगी CSK? जानें चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत और कमजोरी

चेन्नई सुपर किंग्स अपने अभियान का आगाज आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी। कागज पर सीएसके काफी मजबूत दिखाई दे रही है।

Chennai super kings
CSK IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पिछले सीजन भले ही चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ का टिकट कटाने में नाकाम रही थी, लेकिन इस बार टीम कागज पर काफी दमदार दिख रही है। सीएसके के पास टॉप ऑर्डर में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के साथ रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे जैसे दमदार बल्लेबाज मौजूद हैं। वहीं, राहुल त्रिपाठी के पास भी इस लीग में खेलने का अब काफी अनुभव हो चुका है। मिडिल ऑर्डर में टीम के पास विजय शंकर, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा और सैम करन जैसे शानदार बल्लेबाज मौजूद हैं। वहीं, फिनिशर की भूमिका निभाने में पूर्व कप्तान एमएस धोनी उस्ताद हैं। गेंदबाजी में जेमी ओवरटन, पथिराना के रूप में टीम के पास दो विदेशी तेज गेंदबाज हैं, जबकि अंशुल कंबोज भी अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने का दमखम रखते हैं। स्पिन डिपार्टमेंट में टीम के पास बेहतरीन बॉलर्स की फौज है। आर अश्विन सीएसके में लौट आए हैं, जबकि श्रेयस गोपाल, नूर अहमद और जडेजा मिलकर किसी भी बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने का माद्दा रखते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---