Chakla Belan Astro Tips: शास्त्रों में छोटी-से-छोटी चीज की खरीदारी के लिए शुभ दिन, योग, नक्षत्र और समय को निर्धारित किया गया है. माना जाता है कि शुभ समय में की गई खरीदारी से लंबे समय तक लाभ होता है. इसमें रसोई में इस्तेमाल होने वाले सबसे जरूरी चकला-बेलन की खरीदारी के शुभ व अशुभ दिन के बारे में भी बताया गया है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, शनिवार और मंगलवार के दिन चकला-बेलन नहीं खरीदना चाहिए. यदि आप इन दोनों में से किसी भी दिन चकला-बेलन खरीदते हैं तो आपके घर में दरिद्रता का वास होगा.
खासकर, स्टील या लोहे का चकला शनिवार के दिन खरीदना अशुभ होता है, जबकि लकड़ी का चकला मंगलवार और शनिवार के दिन नहीं खरीदना चाहिए. इसके अलावा पंचक में भी चकला-बेलन खरीदना अशुभ होता है. यदि आप जानना चाहते हैं कि किस दिन चकला-बेलन खरीदना सबसे ज्यादा शुभ होता है तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- Video: इन तिथियों पर जन्मे लोग नहीं बनते भीड़ का हिस्सा, तेज दिमाग और समझदारी से हासिल करते हैं सफलता
---विज्ञापन---
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.