TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन में क्या आपत्तियां हैं? Video से समझिए पूरा मामला

Supreme Court hearing voter list review: सुप्रीम कोर्ट में आज वोटर लिस्ट रिव्यू को लेकर सुनवाई हुई। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 12 याचिकाएं दायर की गईं थी। फिलहाल कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए आयोग की प्रकिया को गलत नहीं ठहराया है लेकिन आयोग की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं।

बिहार में वोटर लिस्ट रिव्यू पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई (Pic Credit-Social Media X)
Bihar voter list review hearing: बिहार में वोटर लिस्ट रिव्यू को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने प्रक्रिया की टाइमिंग पर सवाल उठाए। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर करीब 12 याचिकाएं दायर की गई। सभी याचिकाओं में एक ही प्रकार की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि हाशिए पर बैठे लोगों के वोटर आईडी कार्ड निरस्त हो सकते हैं। इसके अलावा याचिका में कहा गया है कि संविधान में नागरिकों कोे दिए मूल अधिकारों की अवहेलना हुई है। मामले में इससे पहले इस पूरी प्रकिया पर रोक लगाने की बात कही गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मामले में रोक लगाने से इनकार कर दिया था। ऐसे में आइये प्रभाकर मिश्रा से समझते हैं याचिकाकर्ताओं की प्रमुख मांगें क्या हैं?


Topics:

---विज्ञापन---