TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

बिहार की इस सीट ने बढ़ाई BJP की धड़कनें, उपेंद्र कुशवाहा को बड़ी चुनौती

Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बिहार में उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उधर, भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने काराकाट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।

Bihar Lok Sabha Election 2024: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का चुनावी संकट बढ़ता नजर आ रहा है। पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से भाजपा का टिकट लौटा चुके भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। वह निर्दलीय लड़ सकते हैं। काराकाट में एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा के सामने महागठबंधन से राजाराम सिंह कुशवाहा लड़ रहे हैं। महाबली सिंह कुशवाहा मौजूदा सांसद हैं लेकिन उनकी पार्टी जेडीयू को सीट नहीं मिली। आरा के रहने वाले पवन अभी भाजपा के सदस्य हैं और पार्टी से आरा या फिर महाराजगंज से टिकट मांग रहे थे। बीजेपी ने आरा से आरके सिंह और महाराजगंज से जनार्दन सिग्रीवाल को दोबारा टिकट दिया है। आपको बता दें कि काराकाट सीट को पवन सिंह ने इसलिए भी चुना क्योंकि यहां भाजपा का कैंडिडेट नहीं है।


Topics:

---विज्ञापन---