TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Video: टिकट न मिलने पर दशरथ मांझी के बेटे ने जताई नाराजगी, कांग्रेस पर उठाए सवाल

Bihar Elections 2025: दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी को कांग्रेस से टिकट न मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वे चार दिन दिल्ली में रहे, आने-जाने का खर्चा भी हुआ लेकिन राहुल गांधी से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. वे एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे जहां कई बड़े नेताओं से उनकी मुलाकात भी हुई थी.

Bihar Elections 2025: 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने कांग्रेस पार्टी से टिकट न मिलने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें चुनाव में टिकट देने का वादा किया था लेकिन समय बीत जाने के बाद भी उनसे किसी ने कोई संपर्क नहीं किया. मांझी के बेटे ने बताया कि वे चार दिन तक दिल्ली में रुके रहे, कई बड़े नेताओं से मुलाकात और बातचीत भी की थी लेकिन राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हो सकी. मगर नेताओं ने उन्हें टिकट देने की बात कही थी.

उन्होंने कहा कि 'राहुल जी ने कहा था, समय आने दीजिए, टिकट आपको मिलेगा. हमने पूरा भरोसा किया, लेकिन आखिर में टिकट सबको बांट दिया गया और हमें कुछ नहीं मिला.' मांझी के बेटे ने बताया कि उन्होंने दिल्ली में किराया, यात्रा और खाने पर काफी खर्च किया, लेकिन निराश होकर वापस लौटना पड़ा. हालांकि, उन्होंने राहुल गांधी के प्रति सम्मान जताते हुए कहा कि 'शायद उनके साथ भी कुछ नाइंसाफी हुई होगी, हम अब भी उन्हें अपना नेता मानते हैं.'

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव में क्यों नहीं लड़ रहे प्रशांत किशोर? News 24 को दिया जवाब

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---