TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

नीतीश कुमार के साथ खेला करेगी भाजपा! सीएम फेस पर तकरार तय

बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल प्रस्तावित हैं। बीजेपी और कांग्रेस अपनी रणनीति से चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। इस बीच महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। वहीं दूसरी और बीजेपी की ओर से अभी तक यह नहीं कहा गया है कि चुनाव के बाद सीएम कौन बनेगा?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट मीटिंग बुलाई।
बिहार चुनाव में सीएम फेस को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों गठबंधन लगातार चर्चा कर रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों दल अपने-अपने गठबंधन में सीएम फेस को लेकर कुछ भी क्लियर करने से बच रहे हैं। दोनों दल चुनाव तो नीतीश कुमार और तेजस्वी के चेहरे पर लड़ रहे हैं लेकिन सीएम फेस का ऐलान चुनावी नतीजों के बाद करना चाहते हैं। ऐसे में दोनों क्षेत्रीय दलों के लिए पशोपेश की स्थिति है। इस मामले पर न्यूज24 के वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में वोटिंग का ट्रेंड अलग-अलग रहा है। बिहार में बीजेपी को जेडीयू की मदद की जरूरत है। उसके बिना वह चुनाव नहीं जीत सकती। ऐसे में बीजेपी का आलाकमान चुनाव नतीजो तक यह कभी नहीं कहेगा कि बिहार के अगले सीएम नीतीश कुमार ही होंगे। वीडियो के जरिए जानें कांग्रेस और बीजेपी की रणनीति...


Topics:

---विज्ञापन---