TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

बिहार चुनाव में नीतीश करेंगे खेला या तेजस्वी पलटेंगे बाजी? 5 पॉइंट में समझें सबकुछ

Bihar News : लोकसभा चुनाव के नतीजों ने इस बार सबको चौंका दिया। यूपी में एनडीए को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, लेकिन बिहार में भाजपा-जेडीयू का प्रदर्शन अच्छा रहा। ऐसे में अब नीतीश कुमार चाहते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का यही प्रदर्शन बरकरार रहे।

सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव।
Bihar Assembly Election 2025 : लोकसभा चुनाव 2024 में नीतीश कुमार किंगमेकर बनकर सामने आए हैं। अब सबकी निगाहें बिहार विधानसभा चुनाव पर टिकी हैं। अब बड़ा सवाल उठता है कि विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार खेला करेंगे या तेजस्वी यादव सत्ता पटलेंगे। वीडियो के जरिए 10 पॉइंट में समझें क्या है बिहार का सियासी समीकरण? बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार चाहते हैं कि समय से पहले विधानसभा चुनाव हो जाए, ताकि सत्ता विरोधी लहर न चल सके। लोकसभा चुनाव में पार्टी का अच्छा प्रदर्शन रहा, जिससे जीत संभव है। दूसरा सवाल उठता है कि क्या विधानसभा चुनाव तक भाजपा और जेडीयू के बीच गठबंधन बरकरार रहेगा। तीसरा सवाल- किन सीटों पर उपचुनाव होने हैं। चौथा- क्या प्रशांत किशोर विधानसभा चुनाव में खेला कर सकते हैं। अंतिम सवाल उठता है कि चुनाव में छोटी पार्टियां किसका खेल बिगाड़ सकती हैं।


Topics:

---विज्ञापन---