Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Video: बिहार में किन 3 मुद्दों पर BJP और JDU आमने-सामने?

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं दिख रहा है। कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर जेडीयू और बीजेपी के नेताओं के सुर अलग-अलग दिख रहे हैं। इसको लेकर अब बिहार की सियासत में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। ये मुद्दे क्या हैं, इनके बारे में जानते हैं?

Bihar CM Nitish Kumar
बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि एनडीए में शामिल दल नीतीश कुमार के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों के मुताबिक बिहार बीजेपी के कुछ नेता भी इस बात पर राजी हैं। अब बिहार के राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं चलने लगी हैं। पिछले दो सप्ताह में जो बातें सामने आई हैं, उनसे ऐसा लग रहा है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है। जेडीयू और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच 3 मुद्दों को लेकर ठनी हुई है। कहा जा रहा है कि ये तीनों बातें कहीं पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की दोस्ती में दरारें न पैदा कर दें? पहला मुद्दा है हिंदू राष्ट्र का, जिसको लेकर बीजेपी से जेडीयू सहमत नहीं नजर आ रही। दूसरा मामला है मुगल बादशाह औरंगजेब का। हाल में सपा विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब की प्रशंसा की थी। इस मामले में भी जेडीयू और बीजेपी के नेताओं में दोफाड़ दिखी। तीसरा मुद्दा है बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का नीतीश को सीएम फेस के तौर पर प्रोजेक्ट न करना। विस्तार से पूरी बात जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट...


Topics:

---विज्ञापन---