TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

VIDEO: 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ने के बाद रियान पराग का छलका दर्द, कहा- बुरा लग रहा है…

Riyan Parag: 6 गेंदों में लगातार 6 छक्के जड़ने वाले रियान पराग का दर्द छलका है। उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

Riyan Parag: 4 मई को कोलकाता के मैदान पर केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में केकेआर ने 1 रन से जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में 2 पॉइंट्स हासिल कर लिए। राजस्थान के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 6 गेंदों में लगातार 6 छक्के जड़े थे। हार के बाद पराग ने कहा कि आउट होने के बाद थोड़ा दुखी था। हम 16 और 17 ओवर में अधिक रन नहीं बना सके। मैं अंतिम ओवर तक रुकने की प्लानिंग बना रहा था। मेरी तरफ से गलत कैल्कुलेशन थी। मुझे मैच खत्म करना चाहिए था। मुझे ये इंटरव्यू देते हुए बुरा लग रहा है, लेकिन खेल ऐसा ही है। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर के बाद 206 रन बनाए थे, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 205 रन बना पाई। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---