TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Video: पाकिस्तान से 53 साल पहले अलग हुआ था बांग्लादेश, जानिए क्यों नहीं रुक रहा खून खराबा?

Bangladesh Political Crisis Latest Update: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना मुल्क छोड़कर भाग चुकी हैं। दो महीने पहले हिंसा शुरू हुई थी। जो लगातार बढ़ती ही गई। यह पहला मामला नहीं है। बांग्लादेश पाकिस्तान से अलग होने के बाद कई बार सुलग चुका है। कई बार विवाद हो चुके हैं।

Bangladesh Political Crisis: क्या आपको पता है कि बांग्लादेश पहले पाकिस्तान का अंग था। उसे पूर्वी पाकिस्तान कहा जाता था। लेकिन 1971 की भारत से जंग के बाद पाकिस्तान को इस इलाके को छोड़ना पड़ा। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल में एक नया देश अस्तित्व में आया। जिसे सबसे पहले भारत ने स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दी। लेकिन उसके बाद से ही इस देश में हिंसा का दौर जारी है। कई बार हिंसा के कारण तख्तापलट हो चुका है। ताजा मामला पूर्व पीएम शेख हसीना का है। इस देश में दो महीने से लगातार हिंसा जारी है। जिसके कारण शेख हसीना को न केवल इस्तीफा देना पड़ा। बल्कि मुल्क छोड़कर भारत पहुंच गईं। यहां से उनके लंदन जाने की बातें सामने आ रही हैं। आखिर क्या कारण है कि यह मुल्क लगातार हिंसा की आग में झुलस रहा है? कुछ समय शांति रहती है, फिर कोई न कोई इश्यू उठ जाता है। क्या इस मुल्क की अशांति के पीछे विदेशी ताकतें हैं? क्या कट्टरपंथ लोकतंत्र के रास्ते को रोक रहा है? देखते हैं यह खास रिपोर्ट...


Topics:

---विज्ञापन---