TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

फॉर्म में वापसी के लिए विराट कोहली ले सकते हैं बड़ा फैसला, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शांत रहा था बल्ला

Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में पुराना रुतबा हासिल करने के लिए भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बड़ा फैसला ले सकते हैं।

Virat Kohli
Virat Kohli: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में खराब दौर से गुजर रहे हैं, जहां उनका बल्ला रन बनाने के लिए लगातार जूझ रहा है। कोहली हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा थे। उन्होंने सीरीज में शुरुआत तो जोरदार की, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला रन बनाना ही भूल गया। विराट ने पांच मैचों की सीरीज में केवल 190 रन बनाए, जहां वो नौ में से आठ पारियों में चौथे स्टंप लाइन पर आउट हुए। विराट कोहली को लेकर 'रेवस्पोर्ट्स' की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वो काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड जा सकते हैं। इसे इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए एक बेहतरीन मौका माना जा सकता है, क्योंकि टीम इंडिया आईपीएल 2025 के खत्म होने के तुरंत बाद टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी। काउंटी में खेलना कोहली के लिए कई मायनों में मददगार साबित होगा। स्विंग लेती गेंद उनकी कमजोरी मानी जाती है और सीरीज से पहले इंग्लैंड में खेलने से उन्हें परिस्थितियों के हिसाब से ढलने में मदद मिलेगी। पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।


Topics:

---विज्ञापन---