‘आज की क्रूर सरकार ने अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ा…’ केजरीवाल ने बताई जेल की कहानी
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का सीएम पद आतिशी मार्लेना को सौंप दिया है।
Arvind Kejriwal to Resign from CM Post: अरविंद केजरीवाल ने 15 सितंबर को पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें भगत सिंह का उदाहरण देकर जेल की कहानी सुनाई। केजरीवाल ने कहा कि जब शहीद भगत सिंह जेल में थे, तब उन्होंने कई लोगों को पत्र लिखे थे और अंग्रेजों ने यह पत्र बाहर लोगों को पहुँचाए। लेकिन जब मैं जेल गया तब मैंने उपराज्यपाल को एक ही पत्र लिखा था कि 15 अगस्त को मेरी जगह आतिशी को झंडा फहराने दिया जाए। लेकिन वो पत्र एलजी साहब को नहीं पहुंचाया गया और चेतावनी दी गई कि अगर अब आपने एलजी साहब को पत्र लिखा तो परिवार के साथ आपकी मुलाकात बंद कर दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि भगत सिंह ने फांसी पर चढ़ते वक्त कभी नहीं सोचा होगा कि एक ऐसा भारत भी होगा, जिसमें इतनी क्रूर सरकार आएगी जो अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ देगी। केजरीवाल की जेल की कहानी सुनने के लिए देखिए ये वीडियो रिपोर्ट -
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.