TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Video: अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा पर हमला करने वाले कौन? सौरभ भारद्वाज ने बताए नाम

Delhi Latest News : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा पर हमला किया गया। इसे लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए हमलावरों के नाम बताए।

Saurabh Bhardwaj (File Photo)
Arvind Kejriwal Attack : दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा। हमला करने वालों में कौन-कौन शामिल थे? दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सबके नाम बताए। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी। सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विकासपुरी में अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने हमला किया था। हमला करने वाले का नाम रोहित सेहरावत है, जो बीजेपी युवा मोर्चा के दिल्ली प्रदेश का उपाध्यक्ष है। दूसरे हमलावर का नाम अरुण दलाल है, जो दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा का जनरल सेक्रेटरी है।


Topics:

---विज्ञापन---