TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर ‘आप’ का उपवास, संजय सिंह ने कह दी बड़ी बात

APP Leaders to Sit On Hunger Strike Against Arvind kejriwal Arrest: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी पूरे देश में सामूहिक उपवास कर रही है। आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

संजय सिंह। (File Photo)
APP Leaders to Sit On Hunger Strike Against Arvind kejriwal Arrest: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी पूरे देश में सामूहिक उपवास कर रही है। दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे आप पार्टी के नेताओं ने मांग की केजरीवाल को जेल से रिहा किया जाए। शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली सीएम को ED ने झूठे मुकदमे में फंसाया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने एक साजिश के तहत दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। केजरीवाल पर जो मुकदमा दर्ज कराया गया है, वो फर्जी है। संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल सीएम थे, सीएम हैं और सीएम रहेंगे। बता दें दिल्ली शराब घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आप नेता संजय सिंह को जमानत दे दी है। वहीं दिल्ली सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अभी भी जेल में बंद हैं।    


Topics:

---विज्ञापन---