TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

मुख्तार के घर पहुंचे अखिलेश यादव, बताई मौत की वजह

Akhilesh Yadav: 28 मार्च को बांदा जेल में तबीयत खराब होने के बाद मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई है। वहीं, परिजनों ने उसे खाने में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

अखिलेश यादव ने जयंत पर निशाना साधा।
Akhilesh Yadav: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को गाजीपुर मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने अंसारी के भाई, बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। करीब दो घंटे वह अंसारी के घर रहे और परिजनों से अपनी संवेदना प्रकट की। मुलाकात के बाद सपा अध्यक्ष ने मीडिया में दिए बयान में कहा कि मुख्तार अंसारी की जो छवि पेश की गई है वो सच नहीं है।

दिल का दौरा पड़ने से मौत

अखिलेश यादव  ने कहा कि अंसारी जेल में रहते हुए भी विधायक का चुनाव जीते थे, जिससे पता चलता है कि लोगों के दिल में उनके लिए जगह दी। वह लोगों के दुख-दर्द में उनकी मदद करते थे। बता दें 28 मार्च को बांदा जेल में तबीयत खराब होने के बाद मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई है।


Topics:

---विज्ञापन---