TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

चुनाव से पहले Nitish Kumar को INDIA में लाएंगे Akhilesh Yadav! BJP की उड़ गई नींद

BY Election 2024: बिहार के सीएम नीतीश कुमार क्या फिर एनडीए छोड़कर इंडिया गठबंधन में शामिल हो जाएंगे? सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान से बिहार से लेकर दिल्ली तक सियासी खलबली मची हुई है। हालांकि आगे क्या होगा? यह नीतीश कुमार के सिवाय और कोई नहीं जानता।

सीए नीतीश कुमार। (File Photo)
Akhilesh Yadav Claim CM Nitish Kumar: बिहार की राजनीति में कब-क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। बिहार की राजनीति हमेशा सीएम नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द ही रहती है। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान ने एक बार फिर खलबली मचा दी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की पहल पर ही इंडिया गठबंधन बना था। ऐसे में उन्हें लगता है कि वे एक बार फिर इंडिया गठबंधन के साथ आएंगे। इससे पहले भी वे कई बार सीएम नीतीश की तारीफ कर चुके हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या नीतीश कुमार फिर से इंडिया अलायंस में शामिल हो जाएंगे? नीतीश कुमार पिछले दिनों सीएम आवास पर एनडीए के नेताओं की बैठक की थी। बैठक में नीतीश कुमार के अलावा बीजेपी, हम, लोजपा के नेता भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने सभी नेताओं की नसीहत दी थी और अनर्गल बयानबाजी से बचने को कहा था। पिछले दिनों नीतीश कुमार बीजेपी के नेताओं से काफी असहज नजर आ रहे हैं। ऐसे में सपा प्रमुख का यह बयान मोदी सरकार के अस्तित्व के लिए खतरे की घंटी हो सकता है। हालांकि नीतीश कुमार समर्थन वापस भी ले लेते हैं, तो मोदी सरकार के अस्तित्व को कोई खतरा नहीं होगा।


Topics:

---विज्ञापन---