Ramola Bachchan: बॉलीवुड इंडस्ट्री में बच्चन खानदान का अलग ही रुतबा है। उनके परिवार के बारे में भला कौन नहीं जानता है? हालांकि इस परिवार के कुछ ऐसे मेंबर भी हैं, जिनके बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते हैं। आज हम आपको बच्चन परिवार की एक और मेंबर से मिलाएंगे जो अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ की वाइफ रमोला बच्चन हैं। रमोला फैशन डिजाइनर हैं और उन्होंने फिल्मों के लिए कई कॉस्ट्यूम डिजाइन किए हैं। आपको बता दें कि रमोला बच्चन और अमिताभ बच्चन काफी अच्छे दोस्त रह चुके हैं। बहुत कम लोगों को पता होगा कि उनकी बेटी नयना बच्चन की शादी बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर से हुई है। रमोला अपनी जेठानी जया बच्चन की तरह ही लग्जरी लाइफ जीती हैं। उनकी Ramola Bachchan Concepts के नाम से इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है।