अहमदाबाद प्लेन क्रैश की पहली जांच रिपोर्ट को लेकर भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी का बयान सामने आया है। राजीव प्रताप रूडी खुद भी पायलट हैं। उनका कहना है कि सामान्य रूप से उड़ान भर चुका है। ड्रीम लाइनर 787 आसमान में 300 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार की गति में आ चुका है। उसके बाद विमान के भीतर दो गतिविधियां होती हैं। एक ऑक्सलरी पावर यूनिट है वो अपने आप चालू होने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। दूसरा रेड डिपलॉयमेंट होता है। ये दोनों तभी होता है। जब दोनों इंजन फेल कर जाते हैं। इस बात से प्रमाण मिलता है और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की रिपोर्ट में भी है कि दोनों इंजन के फेल होने की पुष्टि इससे होती है। स्वाभाविक है कप्तान उस समय इंजन का पावर कम हो रहा होगा तो वो दो चीज की जांच करेगा। एक कहीं गलती से इंजन तो बंद नहीं हुआ। उसने जांच की तो उसे पता चला इंजन को स्टार्ट होने में जैसा होना चाहिए वो वैसे ही है।