TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

VIDEO: इन 5 खिलाड़ियों ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, जल्द ही मिलेगा मौका?

Team India: दलीप ट्रॉफी में भारत के कई स्टार खिलाड़ियों के अलावा घरेलू खिलाड़ियों ने भाग लिया था। कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टेस्ट टीम में अपनी दावेदारी को मजबूत किया है।

Team India
5 players can get a chance in Team India: दलीप ट्रॉफी 2024 का समापन हाल ही में हुआ है। मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली इंडिया A ने खिताब पर कब्जा जमाया। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर लोहा भी मनवाया है। हालांकि अब दलीप ट्रॉफी के बाद कुल 5 खिलाड़ियों ने अपनी दावेदारी को भारतीय टेस्ट टीम के लिए मजबूत किया है। टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी ठोकने में पहला नाम अभिमन्यु ईश्वरन का आता है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में दो शतक अपने नाम किए थे। इसके अलावा रिकी भुई ने भी फाइनल में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वो आंध्र प्रदेश के लिए घरेलू टूर्नामेंट भी खेलते हैं। इसके अलावा दलीप ट्रॉफी के बाद रुतुराज गायकवाड़ का नाम भी भारतीय टेस्ट टीम के लिए आगे आ रहा है। उन्हें भी टेस्ट डेब्यू का इंतजार है। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी खासा प्रभावित किया है। इसके अलावा हरियाणा के अंशुल कंबोज ने भी दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के भविष्य के लिए अपनी दावेदारी मजूबत की है। ये भी पढ़ें: IND vs BAN: कानपुर टेस्ट से पहले भारी बवाल, स्टेडियम के बाहर हुआ विरोध, 20 लोगों पर दर्ज हुई FIR    


Topics:

---विज्ञापन---