Abhimanyu Easwaran: इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला। लेकिन कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जिन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला। अर्शदीप सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन, कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। अभिमन्यु ईश्वरन ने घरेलू टूर्नामेंट में शानादर प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं मिला। वह टीम इंडिया के डेब्यू के लिए तरस गए। अब अभिमन्यु ईश्ववरन के पिता रंगानाथन ईश्वरन का दर्द छलका है। उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर ने जब मेरे बेटे से बात की, तो उन्होंने उसे भरोसा दिलाया कि तुम सही काम कर रहे हो, तुम्हें मौका मिलेगा और तुम लंबे समय तक खेलोगे। मैं वो नहीं, जो तुम्हें एक या दो मैच के बाद बाहर कर दूं। मैं तुम्हें लंबा मौका दूंगा। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---