TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

क्या IPL 2025 में आएगा नया नियम? दोगुना हो जाएगा रोमांच, 8 मैच गंवाने के बाद भी मिलेगा प्लेऑफ का टिकट!

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2025 में एक नए नियम को लाने का सुझाव दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का घमासान 22 मार्च से शुरू होना है।

IPL 2025
Aakash Chopra IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का शेड्यूल सामने आ चुका है। टूर्नामेंट के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर की भिड़ंत आरसीबी के साथ होनी है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मई को ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाना है। शेड्यूल की घोषणा के साथ ही भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस सीजन के रोमांच को दोगुना करने के लिए एक बेहतरीन सुझाव बीसीसीआई के सामने रखा है। आकाश ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए सुझाव दिया है कि आगामी सीजन में बोनस पॉइंट की व्यवस्था की जानी चाहिए। कहने का मतलब यह है कि अगर कोई टीम बड़े अंतर या फिर कम ओवरों में लक्ष्य को चेज कर लेती है, तो उन्हें 2 पॉइंट के साथ बोनस पॉइंट भी मिलना चाहिए। अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल आकाश के इस सुझाव पर विचार करती है या फिर नहीं। पूर्व क्रिकेटर द्वारा सुझाए गए नियम को अगर लागू किया जाता है, तो सीजन में 8 मैच हारने वाली टीम भी बोनस पॉइंट के दम पर प्लेऑफ का टिकट हासिल कर पाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---