TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

पाकिस्तान क्रिकेट को मिले 5 नए ‘हथियार’, सीनियर टीम की बढ़ी ताकत

Under-19 Asia Cup 2025 India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप फाइनल मैच खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराया और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इस टूर्नामेंट के जरिए पाकिस्तान को 5 बड़े खिलाड़ी मिले हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के लिए तैयार हैं.

Under-19 Asia Cup 2025: दुबई में अंडर-19 एशिया कप 2025 का आयोजन किया गया था. फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को खेला गया था. पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 5 स्टार खिलाड़ी मिले. इन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान सीनियर टीम के लिए अपने धांसू प्रदर्शन से दावा ठोका है. लिस्ट में पहला नाम समीर मिन्हास का आता है. उन्होंने 5 मैचों में 471 रनों के अलावा 2 शतक और 1 फिफ्टी अपने नाम किया. वहीं, अहमद हुसैन ने भी 5 मैचों में 268 रन बनाए.

वहीं, गेंदबाजी में अब्दुल सुब्हान ने 4 मैचों में 13 विकेट लिए. मोहम्मद सैम ने भी पाकिस्तान अंडर-19 के लिए 4 मैच में 10 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. फाइनल में अच्छी गेंदबाजी करने वाले अली रजा ने भी 5 मैचों में 9 विकेट झटके. उन्होंने फाइनल में 4 विकेट लिए थे. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Virat Kohli और रोहित शर्मा 2 दिन बाद करेंगे मैदान पर वापसी, यहां देखें दिल्ली-मुंबई का पूरा शेड्यूल

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---