TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs ENG: इंग्लैंड पर भारी पड़ेंगे भारत के 5 ‘हथियार’, खौफ में आई विरोधी टीम!

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए रोहित एंड कंपनी के 5 खिलाड़ी इंग्लैंड की नींद उड़ा सकते हैं।

India vs England: भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस सीरीज के लिए कई भारतीय सीनियर खिलाड़ियों को दल का हिस्सा बनाया गया है। वनडे सीरीज से पहले भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की खेली गई टी-20 सीरीज में 4-1 से धूल चटाई थी। अब रोहित एंड कंपनी वनडे सीरीज में इंग्लैंड का बुरा हाल करने की तैयारी में जुट गई है। भारत के 5 खिलाड़ी टीम इंडिया की सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाएंगे। पहला नाम रोहित शर्मा का आता है, जिन्होंने पिछले 3 सालों में 38 वनडे खेलते हुए 50.33 की औसत के साथ 1661 रन बनाए हैं। वहीं विराट ने भी पिछले 38 मैच में 54.03 की औसत के साथ 1621 रन बनाए हैं। कुलदीप भी पिछले 3 साल में 41 वनडे मैच खेलते हुए 65 विकेट झटक चुके हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---