TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

IND vs BAN: 5 भारतीय हीरो ने बांग्लादेश को हराया, फाइनल में इस तरह टीम इंडिया को पहुंचाया

IND vs BAN: भारतीय टीम का लगातार शानदार प्रदर्शन एशिया कप 2025 में जारी है. भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बना ली. 24 सितंबर को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराया. भारत की जीत में 5 खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई.

IND vs BAN: एशिया कप 2025 में 24 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 41 रनों से जीत दर्ज की. भारत ने बांग्लादेश को हराकर एशिया कप 2025 फाइनल में अपनी जगह बनाई. भारत की ओर से 5 खिलाड़ी जीत के हीरो बने. अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और 75 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के अपने नाम किए. इसके अलावा शुभमन गिल ने 19 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली. वहीं हार्दिक पांड्या ने भी लोअर मिडिल ऑर्डर में बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने 29 गेंदों में 38 रनों का योगदान दिया. वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव चमके. उन्होंने बांग्लादेश के 3 अहम बल्लेबाजों को पवेलियन की राह लौटा दी. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी किफायती ओवर डाले. उन्होंने 4 ओवर में महज 18 रन खर्च किए. यही वजह रही कि बांग्लादेश इस मैच में 41 रनों से पीछे रह गई. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया की हार में भी चमका 18 साल का ये बल्लेबाज, टीम इंडिया के गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---