IND vs NZ ODI Series 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगा. आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड पर 5 बड़े अपडेट सामने आए हैं. आगामी सीरीज के लिए केएल राहुल कप्तान नहीं होंगे. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शुभमन गिल के चोटिल होने पर भारत की कप्तानी संभाली थी. ऐसे में अब नई सीरीज में गिल ही वनडे कप्तान होंगे. वहीं, श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी हो सकती है. इसके अलावा वनडे सीरीज में ईशान किशन को मौका मिल सकता है, जबकि ऋषभ पंत टीम से बाहर हो सकते हैं. पंत ने घरेलू टूर्नामेंट में भी कमाल नहीं किया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज का निधन, क्रिकेट जगत में पसरा मातम
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---