TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

IPL 2025 प्लेऑफ से पहले 3 विदेशी स्टार खिलाड़ी होंगे बाहर! RCB-MI और GT की बढ़ी टेंशन

IPL 2025 playoffs: आईपीएल 2025 प्लेऑफ से पहले आरसीबी, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टेंशन बढ़ गई है।

IPL 2025 playoffs: आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए रोक दिया गया था। हालांकि अब टूर्नामेंट को फिर से शुरु करने का निर्देश दिया गया है। 17 मई से आईपीएल 2025 2.0 की शरुआत हो रही है। हालांकि आईपीएल 2025 दोबारा शुरू होते ही 3 स्टार खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ने वाले हैं। तीनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड के हैं। जोस बटलर गुजरात टाइटंस के लिए हिस्सा नहीं ले पाएंगे, जबकि जेकब बैथल भी आरसीबी का साथ छोड़ देंगे। इसके अलावा मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज विल जैक्स ने भी टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल इन खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज में इंग्लैंड की ओर से हिस्सा लेना है। वनडे सीरीज 29 मई से 3 जून के बीच खेली जाएगी, जबकि वनडे सीरीज 6 जून से 10 जून के बीच होने वाली है। इस अहम सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों को इंग्लैंड क्रिकेट टीम में मौका मिला है। बता दें कि आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की शुरुआत 29 मई से हो रही है, फाइनल 3 जून को खेला जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---