DU Admission 2026-27: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन पूरी तरह से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के जरिए होगा. इस बार, बैचलर इन मैनेजमेंट स्टडीज (BMS), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट एनालिसिस (BBA-FIA) और BA ऑनर्स बिजनेस इकोनॉमिक्स (BBE) जैसे पॉपुलर कोर्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया बदल दिए गए हैं.
कौन से नियम बदले ?
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए BMS (Bachelor of Management Studies) और BBA-FIA (Bachelor of Business Administration in Financial Investment Analysis) जैसे प्रोफेशनल कोर्सेस के एडमिशन नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है. अब इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट चार विषयों के स्कोर पर आधारित होगी, जो पहले के एक भाषा + मैथ्स + जनरल टेस्ट के फॉर्मूले से अलग है.
---विज्ञापन---
SSC Exam Calendar 2026 Out: SSC एग्जाम्स के लिए कैलेंडर जारी, देखें पूरा शेड्यूल
---विज्ञापन---
DU BMS/BBA-FIA एडमिशन 2026: नया सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन
नए नियमों के अनुसार, उम्मीदवारों को CUET (UG) 2026 में निम्नलिखित विषयों के कॉम्बिनेशन में उपस्थित होना होगा:
- एक भाषा (Any one Language): लिस्ट A से कोई भी एक भाषा (जैसे अंग्रेजी या हिंदी)
- गणित/एप्लाइड मैथमेटिक्स (Mathematics/Applied Mathematics): यह विषय अनिवार्य है.
- दो अन्य डोमेन विषय (Any two Domain Subjects): लिस्ट B1 और B2 से कोई भी दो विषय. इनमें से कम से कम एक विषय लिस्ट B1 से होना अनिवार्य है.
अब तक, इन कोर्स में एडमिशन स्टूडेंट्स के CUET स्कोर के आधार पर होता था, जिसमें एक लैंग्वेज सब्जेक्ट, मैथमेटिक्स और एक जनरल टेस्ट शामिल था. लेकिन, अब एक और सब्जेक्ट शामिल किया गया है. इसका मतलब है कि अब स्टूडेंट्स को कुल चार सब्जेक्ट में उनके CUET स्कोर के आधार पर मेरिट के लिए माना जाएगा- एक लैंग्वेज, मैथमेटिक्स, एक डोमेन सब्जेक्ट और एक जनरल टेस्ट. इसका साफ मतलब है कि अब स्टूडेंट्स के सब्जेक्ट से जुड़े ज्ञान को ज्यादा अहमियत दी जाएगी.
जनरल टेस्ट (GT) का ऑप्शन :
पहले BMS और BBA-FIA के लिए General Test (Section III) अनिवार्य होता था. नए अपडेट के अनुसार, अब फोकस पूरी तरह से 12वीं के एकेडमिक विषयों (डोमेन) पर शिफ्ट हो गया है.
एकेडमिक वेटेज:
अब आपकी मेरिट 12वीं में पढ़े गए विषयों के आधार पर बनेगी. इससे उन छात्रों को फायदा होगा जो अपने मुख्य विषयों (जैसे अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज) में मजबूत हैं. कक्षा 12वीं में मैथमेटिक्स या एप्लाइड मैथमेटिक्स पढ़ना और उसमें पास होना अभी भी इन कोर्सेस के लिए अनिवार्य पात्रता (Eligibility) है.
महत्वपूर्ण तिथियां (CUET 2026)
- रजिस्ट्रेशन शुरू: 3 जनवरी 2026
- आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जनवरी 2026
- परीक्षा की तारीख: 11 मई से 31 मई 2026 (संभावित)