Aadhaar Card Missing: भारत में आधार कार्ड एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है और 12 अंकों वाला ये कार्ड आपका बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर वेरिफिकेशन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक में मदद करता है. लेकिन अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या छूट गया या पानी में बह गया तो क्या होगा. परेशान न हों आप इसे रिकवर कर सकते हैं. UIDAI के अनुसार किसी व्यक्ति का आधार कार्ड खो जाए या नष्ट हो जाए तो उसे आसानी से घर बैठे ही रिकवर किया जा सकता है.
आधार कार्ड कैसे रिकवर करें
आप अपने आधार कार्ड को कई तरीकों से दोबारा पा सकते हैं. UIDAI की वेबसाइट पर जाकर या ईमेल के जरिये या SMS करके. यानी आप घर बैठे-बैठे भी अपने आधार को रिकवर कर सकते हैं. हां इसके लिए आपके फोन नंबर का रजिस्टर्ड होना जरूरी है. लेकिन अगर वो भी नहीं है तो आपको नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा. UIDAI की इस सुविधा से लाखों लोगों को राहत मिल रही है. अगर आपको अक्सर बैंक अकाउंट, PAN कार्ड लिंकिंग या सरकारी योजनाओं के लिए आधार की जरूरत पड़ती है, तो आपको इसके बारे में जरूर जान लेना चाहिए.
---विज्ञापन---
SMS के जरिए
सबसे पहले जानते हैं SMS के जरिए कैसे रिकवर कर सकते हैं? ये सबसे आसान तरीका है, इसलिए ज्यादातर लोग यही रास्ता अपनाते हैं.
इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 51969 पर एसएमएस भेजें - UD<14 अंकों का नाम><पिन कोड>
---विज्ञापन---
ध्यान रखें कि नाम में स्पेस नहीं डालना है और पिन कोड सही हो.
आपके पास कुछ सेकेंड में ही रिप्लाई आ जाएगा. इसमें आपका आधार नंबर होगा.
ईमेल या IVRS के जरिए
इसके लिए आपको getdetail.aadhaar@gmail.com पर ईमेल करना होगा. सब्जेक्ट लाइन खाली रखें और बॉडी में UID के साथ नाम और पिन कोड लिखें. आपके पास एक दिन या 24 घंटे के अंदर रिस्पॉन्स आ जाएगा. आप IVRS के जरिए भी रिकवरी कर सकते हैं, इसके लिए 1940 पर कॉल करें और जो वॉइस कमांड दिया जा रहे है, उसे फॉलो करें. आपको आधार डिटेल्स मिल जाएंगे.